सुहेला तहसीलदार नीलमणि दुबे शुक्रवार को शासकीय कार्यालयों सहित विभिन्न स्थानों के औचक निरीक्षण पर निकले थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान 3 में से केवल एक ही डॉक्टर ड्यूटी में हाजिर मिले, जबकि दो डॉक्टर अस्पताल से नदारद रहे, जिन्हें हड़ताल पर जाना बताया गया।
भटभेरा और मोहरा स्थित शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटक रहे थे जहां पर ग्रामीणों ने मोहरा के प्रभारी डॉ. उमेश साहू के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि वहां पर ना तो उचित इलाज होता है और ना ही दवाइयां मिल पाती हैं। अस्पताल में अधिकांश समय ताला लगा रहता है। तहसीलदार दुबे हिरमी स्थित विदेशी मदिरा दुकान में पहुंचे तो वहां पर 120 की शराब 130 रुपए में बेची जा रही थी। मदिरा प्रेमियों ने शिकायत की कि वहां पर सभी ब्रांड की शराब लंबे समय से अधिक दामों पर बेची जा रही है, परंतु कोई सुनने वाला नहीं है।